हर तरफ एक शोर हैं
घोटालो का ही जोर हैं
हर कोई देखता हैं राजनेताओ को
पर यह हमारी अपनी ही कमजोर जड़ो का तोड़ हैं
घोटालो का ही जोर हैं
हर कोई देखता हैं राजनेताओ को
पर यह हमारी अपनी ही कमजोर जड़ो का तोड़ हैं
बचपन में हम देखा करते थे .दादी कितने घोटाले करती थी
माँ के लिय आई साड़ी बुआ को दिया करती थी
एक किलो दूध में एक लौटा पानी का
३० रुपए की सब्जी में सारी मिर्ची मुफ्त होती थी
क्या वोह घोटाला नही था हमारे खाने में ?
स्कूल में अक्सर हम मार खाने से बचते थे
पिछले साल वाले बच्चे की कॉपी से नोट्स टीपा करते थे
मेरे लिय तुम कल सीट रोकना कहकर अपने नोट्स दिया करते थे
क्या यह घोटाला नही था .हमारे बाल मन संस्कारों में ?
कॉलेज में जाकर बंक कक्षाए करना
एक्स्ट्रा क्लास के बहाने मूवी देखने चलना
नयी किताबे लेनी हैं माँ ,पर गिफ्ट दोस्त को करना
क्या यह घोटाला नही था हमारे व्यवहारों में ?
आज का काम कल करेंगे या
उस पर कुछ चाय पानी रखदो
आज बीमार हैं मेरी माँ कह दफ्तर में छुट्टी कर लो
दफ्तर का आधा सामान घर में पार्सल कर लेना
क्या यह घोटाला नही हैं हमारे रोजगारो में
बीबी घर पर रोती हैं दूसरी बाहो में होती हैं
पति दिनभर काम करे बेगम घर पर सिर्फ आराम करे
बच्चे बिगड़े पैसे पाकर बूढ़े चाहे भूखे मरे
रिश्ते नाते सारे छोडे . तेरे- मेरा अब कोई नही
क्या यह घोटाला नही अपने अपने रिश्तेदारों का
हर जगह घोटाले हैं
हम अपना दामन देख न पाते हैं
दूसरो पर अंगुलिया उठाते हैं
इन घोटालो की बुनियाद कहा से पढ़ी ?
यह जान नही पाते हैं
यह घोटाले हुए हैं जो आज
हमारी सामाजिक दुनिया में
उसके ज़िम्मेदार क्यों हमेशा दूसरो को ठहराते हैं
क्या यह घोटाला नही हैं
अपनी अपनी जिम्मेदारियों से बचकर जाने का ?Neelima sharma
माँ के लिय आई साड़ी बुआ को दिया करती थी
एक किलो दूध में एक लौटा पानी का
३० रुपए की सब्जी में सारी मिर्ची मुफ्त होती थी
क्या वोह घोटाला नही था हमारे खाने में ?
स्कूल में अक्सर हम मार खाने से बचते थे
पिछले साल वाले बच्चे की कॉपी से नोट्स टीपा करते थे
मेरे लिय तुम कल सीट रोकना कहकर अपने नोट्स दिया करते थे
क्या यह घोटाला नही था .हमारे बाल मन संस्कारों में ?
कॉलेज में जाकर बंक कक्षाए करना
एक्स्ट्रा क्लास के बहाने मूवी देखने चलना
नयी किताबे लेनी हैं माँ ,पर गिफ्ट दोस्त को करना
क्या यह घोटाला नही था हमारे व्यवहारों में ?
आज का काम कल करेंगे या
उस पर कुछ चाय पानी रखदो
आज बीमार हैं मेरी माँ कह दफ्तर में छुट्टी कर लो
दफ्तर का आधा सामान घर में पार्सल कर लेना
क्या यह घोटाला नही हैं हमारे रोजगारो में
बीबी घर पर रोती हैं दूसरी बाहो में होती हैं
पति दिनभर काम करे बेगम घर पर सिर्फ आराम करे
बच्चे बिगड़े पैसे पाकर बूढ़े चाहे भूखे मरे
रिश्ते नाते सारे छोडे . तेरे- मेरा अब कोई नही
क्या यह घोटाला नही अपने अपने रिश्तेदारों का
हर जगह घोटाले हैं
हम अपना दामन देख न पाते हैं
दूसरो पर अंगुलिया उठाते हैं
इन घोटालो की बुनियाद कहा से पढ़ी ?
यह जान नही पाते हैं
यह घोटाले हुए हैं जो आज
हमारी सामाजिक दुनिया में
उसके ज़िम्मेदार क्यों हमेशा दूसरो को ठहराते हैं
क्या यह घोटाला नही हैं
अपनी अपनी जिम्मेदारियों से बचकर जाने का ?Neelima sharma
शुरू से लेकर अंत तक घोटाले ही घोटाले !!
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर रचना प्रभावशाली प्रस्तुति....
जवाब देंहटाएंहम अपना दामन देख न पाते हैं
जवाब देंहटाएंदूसरो पर अंगुलिया उठाते हैं
so true pahle khud ko sudhare fir parivaar ko sara sansaar ghotala mukt ho jaayega .
बहुत सटीक वाह !!
जवाब देंहटाएंPuran jee , Bhavna jee,Devendradutta jee, sushma jee AAhuti jee sarahniy shabdo ke liy Aabhar
जवाब देंहटाएं