एक अबोध बचपन
एक धीमा बचपन
जो खुद में ढूंढता है
एक मासूम बच्चा
जिसका कोई उत्तर नहीं ...
मन का वो बच्चा जो
भागता है ,
नदी के बहाव के साथ साथ
कहीं दूर तक
बिन सोचे कि
ये कौन दिशा जाएगी
और वो दौड़ता
चला गया
साइकिल के पीछे
अपने कदमो की
गति के साथ
बिन अपने कदमो की
मिथ्या को पहचाने .....
बच्चे का मुखौटा बदला
उसने अपने 'स्व ' से
खिसकना बंद किया
ढांचा स्थिर हुआ
अचानक उसके चेहरे से
एक अजनबी चेहरा
प्रगट हुआ ...
जो क्रूर था ..अपनों
और गैरों के लिए
कुछ कठोर ,कुछ निर्दयी
कुछ अनजान ,कुछ परेशान सा
अपने ही वक़्त से
उसके मन का सरोवर
उसका ही कठोर ,
छिपा हुआ जलपुंज उसका
अपने ही
दर्प से जल रहा था ...
बच्चे का मुखौटा
फिर से बदला
वो अपने 'स्व 'के साथ
फिर से स्थिर हुआ
नयनो में अब मौन
की भाषा थी ....
आहट ,जर्जर ह्रदय था
उसने जीवन में ..
तब उसने
संतोष पाने का संकल्प किया
जब अपनों ने भी साथ छोड़ दिया
किसने उसे सुना ?
किस आवाज़ ने उसका उत्तर दिया ?
वो चीखा ...और किसी को
इसका पता नहीं चला ..
अकेलपन का भयानक चक्र
जब ऊपर उठा
तब....उसकी वापिसी हुई
एक अबोध बचपन
जो खुद में ढूंढता है
एक मासूम बच्चा
हमेशा ही अपने भीतर
एक अबोध बचपन .......
अनु ...
एक अबोध बचपन....बहुत सुन्दर!!
जवाब देंहटाएंअबोध बचपन की बात ही निराली है.
जवाब देंहटाएंअच्छी रचना
जवाब देंहटाएंअबोध बचपन.... बहुत खूबसूरती से रची है रचना.....
जवाब देंहटाएंbahut hi khoobsurat rachna anu sakhi*
जवाब देंहटाएंआह! अबोध बचपन.
जवाब देंहटाएंपढकर मग्न हो गया जी.
आभार आपका और सुनीता जी की हलचल का कि
जिसने इस पोस्ट पर पहुँचाया.
बहुत खूब अंजू जी , बचपन कि अबोध भावना पर हम किस तरह मैल कि परत चढाते जाते है और फिर उसी के परिणाम स्वरूप फिर अकेले पड़ जाते है एक दिन ...दिल को छु गया
जवाब देंहटाएंek khubsurat hriday ne pyare se abodh bachpan ko shabdo me sanjo diya:):) ........... hai na anju:)
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी प्रस्तुति।
जवाब देंहटाएंshukriya aap sabhi ka ....dil se aabhar
जवाब देंहटाएंअच्छे शब्द संयोजन के साथ सशक्त अभिव्यक्ति।
जवाब देंहटाएंसंजय भास्कर
आदत....मुस्कुराने की
http://sanjaybhaskar.blogspot.com