गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020

नवरात्रि

नवरात्रि
माँ दुर्गा की हर रूप में पूजा होती है मां की महिमा लिखने बैठु तो शब्द ही कम पड़ जाए शक्ति का स्वरूप बनकर हमारे भीतर रहती है कभी लष्मी बनकर ,कभी सरस्वती बनकर ,कभी अन्नपूर्णा बनकर,कभी गौरी बनकर, विपत्ति आये तो दुर्गा काली बनकर ...वैसे माता के नवराते हर देश प्रान्त में मनाए जाते हैं हम उसी आदि शक्ति की संतानें है कभी खुद को कम नही आंकना क्योंकि हर तीज़ त्यौहार एक दिन दो दिन मानाते है माँ की आराधना पूरे 9 दिन की जाती है जिसको इतना अहम स्थान मिला है उसकी महिमा क्या लिखूं .........मैं हु तो मूलतः राजस्थान से शादी के बाद बंगाल आ गयी यहाँ का सबसे बड़ा त्यौहार है दुर्गा पूजा माँ की उपासना का पर्व लगता है जैसे 9 दिन सच के दुर्गा मां धरती पर आ गयी हर गली, हर कूचे में मां की बड़े उत्साह के साथ पूजा अर्चना की जाती है ,एक एक मूर्ति बनाने में यहाँ के कारीगर अपनी जान लगा देते हैं इतना भाव तभी आ पाता है माँ दुर्गा की प्रतिमा में ,एक एक प्रतिमा बोलती हुई सी हमको प्यार और आशीर्वाद भरी नजरों से देखती हुई सी ,रात्त रात्त भर जग कर घण्टों लाइन लगा कर आशीर्वाद पाते हैं माँ का ,जमाना हमेशा आलोचना करता है करता रहेगा घूमने के लिये ,कोई कहता है पैसों के लिये इतना आयोजन होता है सच कहु तो दिल मे झाँक कर देख ले वो या देवी सर्व भुतेषु का जब गान कानों में गूंजता है तो अनायास ही माँ से जुड़ाव हो जाता है उनकी छत्तछाया में खुद को महसूस करते हैं सप्तमी ,अष्टमी ,नवमी के बाद जब मां की विदाई होती है दशमी को हर बाला हर सुहागिन माँ का स्वरूप नज़र आती है लास्ट दिन को बहुत ही खास तरीके से मनाती है यहाँ की औरतें लाल और सफेद साड़ी में ये लाल और सफेद रंग पारदर्शिता और जीवन के उल्लास का प्रतीक है ,माँ को सिंदूर लगा कर नम आंखों से विदा करती ,पान के पत्तो से मां की छवि को हमेशा के लिए मन मे बसा लेती हैं अंखड सौभाग्य की कामना के साथ मैया की विदाई करती है माता रानी को कौन विदा कर पाया है हर पल हर सांस के हमारे साथ ही है 🙏🏼🌹🙏🏼🌹🙏🏼🌹🙏🏼🙏🏼🌹🙏🏼🌹🙏🏼🌹
लेखिका- भारती पुरोहित

1 टिप्पणी:

  1. Do this hack to drop 2 lbs of fat in 8 hours

    More than 160k men and women are trying a simple and secret "liquid hack" to drop 1-2lbs each night as they sleep.

    It's easy and works on anybody.

    Here's how to do it yourself:

    1) Get a glass and fill it with water half full

    2) And now learn this weight losing hack

    you'll be 1-2lbs thinner when you wake up!

    जवाब देंहटाएं

सखियों आपके बोलों से ही रोशन होगा आ सखी का जहां... कमेंट मॉडरेशन के कारण हो सकता है कि आपका संदेश कुछ देरी से प्रकाशित हो, धैर्य रखना..