गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020

बसन्त पंचमी

वसंत पंचमी पर्व माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाया जाता है, इस दिन ज्ञान की देवी माँ शारदे की पूजा अर्चना करने के साथ साथ ही पीले वस्त्र धारण करने और,अबीर गुलाल के साथ ही होली के गीतों की भी शुरुआत हो जाती है। बच्चों से पीले चावल पे स्वस्तिक बनवा के उन्हें  अक्षर ज्ञान के लिए माँ से विनती की जाती है। इस समय सम्पूर्ण धरती हरे रंग पे पीली चुनरी ओढ़ के इतराती और इठलाती है।🌹🌹 जय माँ शारदे आप हम सभी को यह ज्ञान दे,हम मानव सदा सर्वदा रखें आपका ध्यान और बना रहे आपका ये वसंती त्यौहार🌹🌹
लेखिका- रश्मि सिंह

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सखियों आपके बोलों से ही रोशन होगा आ सखी का जहां... कमेंट मॉडरेशन के कारण हो सकता है कि आपका संदेश कुछ देरी से प्रकाशित हो, धैर्य रखना..