गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020

जन्माष्टमी

# तीज त्यौहार प्रतियोगिता

मुझे फैस्टिवल बहुत पसन्द है , मुझे सबसे ज्यादा पसन्द है जन्माष्टमी...  
भगवान श्री कृष्ण का भादो कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन जन्म हुआ था। इस स्मृति में जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जाता है। इस अवसर पर राज्य के प्रमुख मंदिरों में कृष्ण लीला की झाकियाँ दिखाई जाती है व शोभायात्रा निकाली जाती है। इस दिन भगवान कृष्ण के भक्त वृत रखते हैं व आधी रात को कृष्ण का जन्म हो जाने के बाद ही भोजन करते हैं।
     मैं अपने घर में हर साल कृष्ण झाकी सजाती हूँ ....और धूमधाम से  अपने विठ्ठल (मेरे लड्डू गोपाल का नाम)
 का जन्मदिन ऐसे ही मनाती हुँ  जैसे घर में किसी छोटे बच्चे का जन्मदिन  हो.
लेखिका- अर्चना पुरोहित

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सखियों आपके बोलों से ही रोशन होगा आ सखी का जहां... कमेंट मॉडरेशन के कारण हो सकता है कि आपका संदेश कुछ देरी से प्रकाशित हो, धैर्य रखना..